Shiv Jagran Festival in Bharatnagar Devotional Songs and Enchanting Performances Captivate Devotees शिव महोत्सव में देर रात तक झूमे कांवड़िए, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsShiv Jagran Festival in Bharatnagar Devotional Songs and Enchanting Performances Captivate Devotees

शिव महोत्सव में देर रात तक झूमे कांवड़िए

Basti News - हरैया के भारतनगर बाजार में शिव जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर भक्त झूमते रहे और कलाकारों ने गणेश-लक्ष्मी, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की झांकियाँ प्रस्तुत की। सपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 23 July 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
शिव महोत्सव में देर रात तक झूमे कांवड़िए

हरैया, हिन्दुस्तान संवाद। भारतनगर बाजार में शिव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव जागरण महोत्सव में गायकों के भक्ति गीतों पर शिवभक्त कांवड़िए देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा निकाली गई गणेश-लक्ष्मी, शिव पार्वती, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण की मनमोहक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिव महोत्सव का शुभारंभ सपा नेता अशोक सिंह ने गणेश लक्ष्मी, शिव पार्वती की झांकी का आरती पूजन कर किया। इसके बाद मंच पर पहुंचकर राधा-कृष्ण की झांकी पर पुष्प वर्षा की तो समूचे पंडाल का माहौल भक्तिमय हो गया। राधा रानी और गोपियों के साथ श्रीकृष्ण की फूलों की होली खेलने के मनमोहक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन गायक राहुल सिंह ने ‘देवघर घुमाई देता व जलवा चढ़ाई देव बाबा भदेसरनाथ की प्रस्तुति ने शमां बाध दिया। गोरखपुर की भजन गायिका अनीशा वर्मा ने ‘बम-बम बोल रहा है काशी और गजबय बाबा कय नगरिया, डमरूवा डम-डम बाजय की मनमोहक प्रस्तुति कर माहौल बना दिया। कार्यक्रम में छलिया ग्रुप के कलाकारों ने राधा-कृष्ण-गोपियों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। महोत्सव में अनुराग सिंह उर्फ राबिंन सिंह, राहुल सिंह, विजय सिंह, रोहित सिंह, अनोखी लाल गुप्ता, पवन गुप्ता, माजू काका, अमन, आयुष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।