ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबस्ती डिपो के बेड़े में घट गईं सात और बसें

बस्ती डिपो के बेड़े में घट गईं सात और बसें

बस्ती। निज संवाददाता बस्ती डिपो के बेड़े में सात और बसें नीलामी की शर्तों को

बस्ती डिपो के बेड़े में घट गईं सात और बसें
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीWed, 10 Feb 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

बस्ती डिपो के बेड़े में सात और बसें नीलामी की शर्तों को पूरी कर चुकी हैं। इससे मौनी अमावस्या और माघ मेले में बसों की कमी से अधिकारी हलकान होने लगे हैं। हालांकि रोडवेज प्रशासन बसों का इंतजाम कर सभी पिकिंग प्वाइंट से श्रद्धालुओं को उठाने की जुगत लगा रहा है लेकिन बसों व चालकों की कमी से विशेष मौकों पर व्यवस्था पटरी से उतरने की संभावना बढ़ गई है।

बस्ती डिपो के बेड़े में कुल 98 बसें शामिल थीं। इनमें सात बसें ऐसी हैं जो दस लाख किमी का सफर पूरा कर चुकी हैं और उनकी आयुसीमा भी 15 साल पूरी हो चुकी है। इन बसों को नीलामी के लिए सरेंडर किया जा चुका है। इससे बसों की संख्या अब महज 91 हो चुकी है। दूसरी तरफ चालकों की कमी भी डिपो पर भारी पड़ रही है।

परिवहन निगम ने कई बार शिविर आयोजित कर संविदा चालकों की भर्ती शुरू की लेकिन कम मानदेय के कारण यह अभियान भी बहुत सफल नहीं हो सका। इसी बीच मौनी अमावस्या व माघ मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ डिपो के जिम्मेदारों के लिए भारी पड़ने वाली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें