दो बाइक की टक्कर में चार घायल
Basti News - विक्रमजोत के हाइवे सर्विस लेन पर शुक्रवार शाम दो बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घायलों में मनीष कुमार, शंभू, रामकुमार और...

विक्रमजोत। छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विक्रमजोत के हाइवे सर्विस लेन पर शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शशि शेखर सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र छबिलाल, शंभू पुत्र रामकुमार व थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी रामकुमार पुत्र राम लौट व सावित्री पुत्री राम रावत के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी विक्रमजोत ने बताया कि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




