‘मेरी बात बन रही है तेरी बात करते करते
बस्ती में साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली द्वारा विवेकानंद कॉलोनी में साईं नाम जाप और भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दिलीप चंद्र श्रीवास्तव और अन्य ने साईंनाथ महाराज का माल्यापर्ण एवं...
बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली की ओर से शहर के विवेकानंद कॉलोनी मोहल्ले में साईं नाम जाप व साईं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य यजमान दिलीप चंद्र श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, शिवम, आकांशा, शुभम और विभा ने साईंनाथ महाराज का माल्यापर्ण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साई भजन गायक संदीप श्रीवास्तव ने ‘मेरी बात बन रही है तेरी बात करते करते प्रस्तुत कर माहौल साईंमय कर दिया। तृषा ने ‘जब कोई नहीं आता मेरे बाबा ही आते हैं भजन की प्रस्तुति कर साईं चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती और भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। शिवांश, आयुष, आलोक रंजन, दैविक, सम्राट, समर्थ, सुमन, श्रृंखला, रागिनी, ज्योति, आशीष, प्रवीन, रश्मि आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।