आठ करोड़ से होगा नगर का विकास, प्रस्ताव पर मुहर
Basti News - रुधौली नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में चेयरमैन धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगी। सड़क, नाली और पेयजल के कार्यों के लिए बजट का उपयोग किया जाएगा। सभासदों...

रुधौली, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत रुधौली बोर्ड बैठक शनिवार को चेयरमैन धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में आठ करोड़ रुपये के विकास कार्य संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी। बजट को सड़क, नाली, पेयजल समेत अन्य कार्यों पर खर्च किया जाएगा। सदन में प्रस्ताव को ध्वनि मत से सदस्यों ने समर्थन किया। अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में जर्जर हो चुकी सड़कों के लिए सभासदों से प्रस्ताव लिए गए हैं। जिसमें शांतिनगर वार्ड के सोनकर मोहल्ला और गांधीनगर वार्ड में मदरसा रोड पर नाली और सीसी रोड बनेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
नगर पंचायत के मुख्य चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने पर सभासदों ने सहमति दी। विभिन्न वार्डों में हैंडपंप रिबोर के लिए प्रस्ताव आया। नगर पंचायत के मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण हटाए जाने पर सभासदों ने चर्चा की। पेयजल पर चर्चा हुई।
जिस पर ईओ कीर्ति सिंह ने बताया कि बखिरा मार्ग, डुमरियागंज मार्ग और भानपुर मार्ग से अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। इस दौरान प्रेमप्रकाश पटेल, प्रतीक सिंह, सुजीत सोनी, सुशीला देवी, गुंजन आर्य, विनोद कुमार, अनिल मौर्या, नंदिता मिश्रा, रीता यादव, पंकज सिंह, प्रभावती देवी, गुलाब देवी, आदित्य मोदनवाल, शशांक कुमार, लक्ष्मण, मोहम्मद इस्माइल, मोहन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।