जाम से निजात के लिए गांधीनगर मार्ग का होगा चौड़ीकरण
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। शहर के मुख्य मार्ग पर जाम से लोगों को

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। शहर के मुख्य मार्ग पर जाम से लोगों को निजात मिलेगी। सड़क का चौड़ीकरण किया जाना। लोक निर्माण विभाग की ओर से लगभग 90 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता एके वर्मा का कहना है कि प्रस्ताव शासन के विचाराधीन है।
अमहट पुराने पुल से कम्पनी बाग, गांधी नगर, रोडवेज, जिला अस्पताल चौराहा होते हुए मुख्य मार्ग कांटे पर संतकबीरनगर की सीमा से मिलता है। इसकी लंबाई लगभग 26.2 किलोमीटर है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण शास्त्री चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा, रोडवेज तिराहा, अस्पताल चौराहे पर पीक ऑवर में भीषण जाम लग जाता है। इसी रोड पर मुख्य बाजार व कार्यालय मौजूद हैं। आए दिन के जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
अवर अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि अमहट पुराने पुल से लेकर प्लास्टिक काम्पलेक्स तक सड़क 15-16 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके बाद सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी। सड़क पर पड़ने वाले पेड़ों व जलकल की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए संबंधित विभाग से इस्टीमेट मांगा गया है। अमहट पुराने पुल से जिला अस्पताल चौराहे तक मुख्य बाजार व इससे सटी आबादी है। सड़क दशकों पूर्व की बनी हुई है, लंबे समय से इसका चौड़ीकरण नहीं किया गया है। इस दौरान शहर के इस मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव काफी बढ़ा है। लोक निर्माण विभाग के तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण होने से काफी हद तक मुख्य मार्ग पर लोगों को जाम से निजात मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।