इनसेट... सर्द हवाओं से बढ़ रहे अस्थमा व सीओपीडी के मरीज, अटैक का खतरा
Basti News - सर्दी के मौसम में सीओपीडी और अस्थमा के मरीजों में अटैक का खतरा बढ़ गया है। डॉ. प्रवीण गौतम के अनुसार, मौसम में बदलाव और प्रदूषण के चलते सांस के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। ठंड में वायरल इन्फेक्शन से...

बस्ती। सर्दी के मौसम में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सीओपीडी और अस्थ्मा के मरीजों में अटैक का खतरा बढ़ गया है। मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग के विभागाध्य डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव और प्रदूषण की वजह से सांस के रोगियों में इजाफा हो रहा है। ठंड में वॉयरल इन्फेशन से सीओपीडी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस के मरीजों में अटैक का खतरा बढ रहा है। 40 वर्ष के ऊपर के मरीज सीओपीडी से ग्रसित होकर आ रहे है। ठंड और प्रदूषण का असर सबसे अधिक बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। इनमें प्रतिरोधक क्षमता कम होने से रोग से ग्रसित हो जाते है। सर्दी और प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए सर्तकता बेहद जरूरी है। बताया कि 10 और 20 साल तक के लोगों में भी सीओपीडी का खतरा बढ़ा है। बच्चे निमोनिया से भी ग्रसित होकर आ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।