अधिकांश मामले राजस्व के आए, आश्वासन देकर लौटाया
Basti News - जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकांश मामले राजस्व से संबंधित थे। डीएम रविश गुप्ता और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के निर्देश...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अधिकांश मामले राजस्व से संबंधित आए। फरियादियों को आश्वासन देकर लौटाया गया। डीएम रविश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कोतवाली व लालगंज थाने पहुंचकर लोगों की शिकायतों को सुना। निर्देश दिया कि अधिकारी/कर्मचारीगण टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को निष्पक्ष/त्वरित/गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। अधिकारियों ने एक मामले को संबंधित कर्मी के हवाले करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। लगभग 20 मिनट बाद अधिकारी वहां से निकल लिए। आला अधिकारियों की मौजूदगी में सुनवाई की आस लगाए लोगों को निराश होना पड़ा।
बनकटी संवाद सूत्र के अनुसार लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुना। निस्तारण का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 12 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें राजस्व विभाग की दो शिकायतों का निस्तारण हुआ। शेष 10 मामलों में टीम गठित की गई है।
नायब तहसीलदार वीरबहादुर सिंह, चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल मौजूद रहे। हर्रैया संवाद सूत्र के अनुसार नायब तहसीलदार शौकत अली व प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह की अध्यक्षता में कुल चार मामले राजस्व से संबंधित थाने पर आए। किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। छावनी थाने पर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कुल 20 मामले आए। जिसमें महज दो मामले का निस्तारण किया गया है। शेष मामलो के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ।
चार मामले में दो का हुआ निस्तारण
सोनहा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार पंकज गुप्ता ने सुनवाई की। राजस्व विभाग संबंधित चार मामले आए, जिसमें मौके पर दो मामले का निस्तारण किया गया। नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव, प्रभारी निरीक्षक मोती चंद राजभर, रविंद्र शुक्ला, नन्हे लाल मिश्र सहित राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
12 शिकायतों में एक को मिली राहत
थाना समाधान दिवस पर गौर थाने में कुल 12 मामले आए। इसमें केवल एक मामले का निस्तारण किया गया। 11 का निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। समाधान दिवस की अध्यक्षता सीओ हर्रैया संजय सिंह ने किया। थाना प्रभारी गौर गजेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी टिनिच विजय कुमार यादव, कानूनगो शशि भूषण पांडेय, अशोक कुमार सिंह व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।