ग्राम चौपाल में प्रतिभाग के लिए बीडीओ ने लिखा पत्र
Basti News - रामनगर ब्लॉक के प्रमुख ने ग्राम चौपाल में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि हर महीने की शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने का प्रावधान है।...

भानपुर। रामनगर ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में पूर्व में आयोजित किए गए ग्राम चौपालों में महत्पूर्ण विभागों के अधिकारियों/अधीनस्थों के अनुपस्थित पर प्रमुख रामनगर ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रमुख ने शासनादेश के मुताबिक ग्राम चौपाल में प्रत्येक माह के शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्या सुनने व उसका यथासंभव निवारण करने का जिक्र किया है। प्रमुख की ओर से उक्त संबंध मे नाराजगी जताने पर बीडीओ रामनगर कुलदीप कुमार ने मंगलवार को बीईओ रामनगर, सीडीपीओ रामनगर, समस्त एडीओ व सभी ब्लाक मिशन मैनेजर (एनआरएलएम)एसडीओ विद्युत भानपुर, एसडीओ नलकूप सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को ग्राम चौपाल मे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिए पत्र लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।