बस्ती। निज संवाददाता
ऑपरेशन से पूर्व जांच में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पांच लोगों में कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिले में कुल आठ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विक्रमजोत ब्लॉक के पचवस अमोढ़ा खास निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग ने ऑपरेशन से पूर्व एक निजी पैथॉलोजी में कोरोना की जांच कराई थी। जांच में वह पॉजिटिव मिला है। इसी प्रकार सदर ब्लॉक के भिरिया रितुराज की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। ऑपरेशन कराने के लिए उसने भी एक निजी पैथॉलोजी में जांच कराई थी। सदर ब्लॉक के ही रुधौली गांव का एक 80 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित मिला है। उसकी एक प्राइवेट लैब में जांच हुई है। उसमें पहले से कोरोना के लक्षण थे। इसी ब्लॉक के कपिया कलां के एक बुजुर्ग को सांस फूलने की शिकायत थी। उसकी जांच विवेकानंद पॉलीक्लीनिक लखनऊ में हुई थी।
इसी प्रकार साऊंघाट ब्लॉक के मुड़बरा चिंता, साऊंघाट ब्लॉक के ही पकड़ी जई का एक युवक, इसी ब्लॉक के बिगहिया ऊंचगांव का एक किशोर संक्रमित मिला है। इन लोगों को खांसी आदि की शिकायत थी। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को जिला कारागार के अलावा पुलिस लाइन व एक संस्था में जांच अभियान चलाया गया। जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनके इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। जांच को लेकर विभाग निरंतर सक्रिय है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर जांच कराने का प्रयास किया जा रहा है।
---