दो चिकित्सकों के प्रकरण पर कांग्रेस और भाजपा नेता आमने-सामने
Basti News - बस्ती में जिला महिला अस्पताल में दो चिकित्सकों के बीच विवाद अब राजनीति का हिस्सा बन गया है। कांग्रेस ने भाजपा नेता पर धन उगाही के लिए शिकायत करने का आरोप लगाया है। दोनों चिकित्सकों के बीच तनातनी बढ़ने...

बस्ती। जिला महिला अस्पताल में तैनात दो चिकित्सकों के बीच का घमासान अब राजनीति के अखाड़े तक पहुंच गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण में एक चिकित्सक के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा नेता पर धन उगाही के लिए शिकायत करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए बुधवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन सीआरओ को सौंपा है। दोनों चिकित्सकों के बीच की लड़ाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेबस नजर आ रहा है। जिला महिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर वहां अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य पहले से करते आ रहे थे। इसी बीच शासन स्तर से वहां पर एक अन्य चिकित्सक की तैनाती कर दी गई। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन किसी बात को लेकर अब दोनों चिकित्सकों में तनातनी हो गई।
इसी बीच एक भाजपा नेता ने डॉक्टर की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सनसनी फैला दी। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय की अगुवाई में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. शीला शर्मा व पार्टी के अन्य नेताओं ने ज्ञापन देकर मांग किया कि डॉक्टर पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच करा ली जाए। नेताओं का कहना है कि डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की जा रही है। इस दौरान अनिल भारती, गंगा मिश्रा, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।