Police Suspension After Teen s Suicide Following Brutal Assault in Basti बस्ती में किशोर संग अमानवीय व्यवहार व आत्महत्या प्रकरण में एसएचओ निलंबित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Suspension After Teen s Suicide Following Brutal Assault in Basti

बस्ती में किशोर संग अमानवीय व्यवहार व आत्महत्या प्रकरण में एसएचओ निलंबित

Basti News - बस्ती में एक किशोर की पिटाई और आत्महत्या के मामले में एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने कप्तानगंज थानाध्यक्ष दीपक दुबे को निलंबित किया है। किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Dec 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती में किशोर संग अमानवीय व्यवहार व आत्महत्या प्रकरण में एसएचओ निलंबित

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती में नंगाकर किशोर की पिटाई प्रकरण में एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एसएचओ कप्तानगंज दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संतकबीरनगर जिले से कप्तानगंज थानाक्षेत्र स्थित अपने ननिहाल संग हुई इस अमानवीय घटना के बाद किशोर ने सोमवार को दिन में आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि ननिहाल में रह रहे किशोर संग कुछ लड़कों ने मिलकर बेशर्मी की हद पार कर दी। उसके कपड़े उतार उसे नंगा कर दिया और अश्लील वीडियो बनाया था। साथ ही उसके मुंह पर पेशाब भी कर दिया। इसकी शिकायत जब पुलिस से की गई तो दो आरोपितों को पकड़कर थाने लाया गया और बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम से आहत परिजन व ग्रामीण शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे थे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो इंकार कर दिया था। यहां से शव लेकर परिजन एसपी कार्यालय चले गए और यहां भी मुकदमा दर्ज होने व गिरफ्तारी होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर डटे थे। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के समझाने के बाद शव पीएम के लिए भेजा गया था। प्रकरण में कप्तानगंज पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को पकड़ लिया था। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसिया लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने एसएचओ कप्तानगंज को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।