सात थानेदारों समेत 14 निरीक्षक-उपनिरीक्षक बदले
Basti News - बस्ती में, जनपदीय स्थापना बोर्ड ने 14 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमें सात थानेदार भी शामिल हैं। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को नए...

बस्ती, निज संवाददाता। जनपदीय स्थापना बोर्ड ने जिले के सात थानेदारों सहित 14 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने स्थानान्तरित पुलिस कर्मियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
एसपी कार्यालय की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में इंस्पेक्टर विजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक छावनी से प्रभारी निरीक्षक रुधौली, प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र मिश्र को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज मोतीचंद को प्रभारी निरीक्षक सोनहा, प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया संध्यारानी को अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार को अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर को अपराध शाखा, थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह को थानाध्यक्ष छावनी, दुबौलिया थाने से निरीक्षक मैनेजर यादव को कोतवाली, उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, प्रभारी एसओजी जनार्दन प्रसाद को थानाध्यक्ष कलवारी, अपराध शाखा से गजेन्द्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष गौर, पीआरओ एसपी जितेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष दुबौलिया, प्रभारी सम्मन सिंह चंद्रकांत पांडेय को एसओजी प्रभारी और एसआई प्रदीप सिंह को थाना वाल्टरगंज से सम्मन सेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।