दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट
बस्ती, निज संवाददाता। दीपावली पर्व पर अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एसपी गोपाल...

बस्ती, निज संवाददाता। दीपावली पर्व पर अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एसपी गोपाल कृष्णचौधरी ने पुलिस को सख्त निगरानी के आदेश जारी किया है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरा से भी नजर रखने को कहा है। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनाएं। राष्ट्रीय राजमार्गों व सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी है।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों पर निगाह रखी जा रही है। खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था की दृष्टि से पूरे जनपद को दो सुपर जोन, चार जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में पुलिस निरंतर गश्त करेगी। संदिग्ध लोगों की तलाशी लेगी। जिले की सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें और सभी लोग अपने सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखें। प्रतिष्ठानों पर बाहर की और भी कैमरे चालू रहे। दीपावली के त्योहार पर धनतेरस के दिन जिलेभर में 1353 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं की स्थापना की विधिविधान से की जा चुकी है।
जिलेभर में अधिकृत तौर पर है लगी हैं 272 दुकानें
जिलेभर में आतिशबाजी की 272 दुकानें खोली गई हैं। इसमें 22 स्थायी व 250 दुकानें अस्थायी तौर पर चिह्नित स्थानों पर लगाई गई हैं। प्रशासन व पुलिस की ओर आतिशबाजी की दुकानों का सत्यापन किया गया है। मानक का अनुपालन कराने के लिए लाइसेंसी को विशेष तौर पर हिदायत दी गई है। आपात स्थिति के मद्देनजर अग्निशमन विभाग की टीम को आतिशबाजी की दुकानों के आसपास सक्रिय रहने को कहा गया है।
