‘आई लव मोहम्मद के बैनर लगने से बढ़ाई गई सतर्कता
Basti News - बस्ती के गांधीनगर में 'आई लव मोहम्मद' बैनर लगे हैं, जिसके बाद प्रदेश में सतर्कता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान विशेष निगरानी रखी है, और नमाज के समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।...

बस्ती। बस्ती के गांधीनगर स्थित रामप्रसाद गली में ‘आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाए गए। हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में इस तरह के बैनर लगने के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है। लिहाजा इसे लेकर प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं। चर्चा बढ़ने के साथ ही पोस्टर हटा लिए जाने की बात भी सामने आ रही है। जिलेभर में दुर्गा पूजा समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। इधर ‘आई लव मोहम्मद के बैनर लगने को लेकर सक्रियता और बढ़ा दी गई।
पुलिस अफसरों का कहना है कि यह अपनी-अपनी आस्था का विषय है। इसे व्यक्त करना सभी का अधिकार सभी को है। इस बात पर जरूर नजर रखी जा रही है कि यह पोस्टर कहीं कोई शरारतीतत्व माहौल खराब करने के मकसद से न लगाने पाए। किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस के साए में पढ़ी गयी नमाज हर्रैया। रजवापुर में गत गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच बढ़े तनाव को लेकर हर्रैया क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। जुमा की नमाज को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस धर्मस्थलों के पास तैनात रही और अफसर भ्रमण में जुटे रहे। शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर हर्रैया कस्बे में भी मस्जिदों के पास पुलिस टीम की तैनाती रही। एसपी अभिनंदन भी शुक्रवार को रजवापुर पहुंचे। साथ ही हर्रैया थानाक्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस पिकेट को चेक किया। फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास छावनी। छावनी पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस टीम ने छावनी, अमोढ़ा, सिरौली बाबू, नई बाजार, देवखर, मलौली गोसाई, विक्रमजोत आदि दर्जनों स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन शुक्रवार की नमाज को लेकर सतर्क रहा। जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। नमाज के दौरान छावनी, विक्रमजोत में पुलिस मौजूद रही। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, शशिशेखर सिंह, शोभा यादव, रामकुमार पासवान, अनिरुद्ध यादव, रामायण धर दूबे, केशव यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




