डबल मर्डर के आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित
Basti News - कप्तानगंज के सेठा गांव में मां-बेटी की हत्या के 24 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। कुल नौ लोगों के खिलाफ केस...

कप्तानगंज। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेठा गांव में मां-बेटी की हत्या के 24 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में पुलिस ने पहले से ही एनबीडब्ल्यू घोषित कर रखा है। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। इस मामले में सात नामजद समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें फरार नामजद आरोपी कमलेश कुमार, करूणाकर उर्फ लल्लन, कौशल चन्द्र, राजन उर्फ राजेश और रंजना के खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुआ है। पुलिस इस मामले में कुर्की की तैयारी में जुटी है। थानेदार उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है। वहीं इस मामले में मृतका की बेटी सरिता का कहना है कि पुलिस मामले में शिथिलता बरत रही है। पुलिस की लापरवाही से हमारे परिजनों को खतरा बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।