बैंक अधिकारियों का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, हिटी। बैंक अधिकारियों को अपहृत कर बंधक बनाने और मारपीट कर फिरौती
बस्ती, हिटी। बैंक अधिकारियों को अपहृत कर बंधक बनाने और मारपीट कर फिरौती वसूलने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने निरीक्षण किया। बड़ौदा यूपी बैंक जीतिपुर के शाखा प्रबंधक रवि तिवारी अपने फील्ड ऑफीसर राशिक के साथ शनिवार को शाम ब्रांच बंद कर कार से घर के लिए निकले। करीब 5.30 बजे श्रृंगिनारी के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों ने इन्हें रोक लिया। अपहरण कर एक श्मशान के पास ले गए। जहां पर बंधक बना लिया। दोनों अधिकारियों के साथ मारपीट करते हुए फिरोती की रकम मंगाया।
जिसे एटीएम और क्रेडिट कार्ड से निकाल लिया। बदमाश इन दोनों को रविवार दोपहर बाद मुक्त किया। उसके बाद इन्होंने पुलिस को तहरीर दी। एसपी अभिनंदन ने सोमवार को घटना स्थल को देखा। खुलासे के लिए टीम गठित किया। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर सिकंदरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हैदराबाद में घेराबंदी की। घिरता देख बदमाशों ने गोली चला दी। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़े गये बदमाश की पहचान गौतम सिंह निवासी थाना छपिया जनपद गोंडा के रूप में हुई। दूसरा मुरारी नामक बदमाश फरार हो गया। एसपी ने बताया अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।