Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Arrest Two in Dowry Death Case in Harraiya
दहेज हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

संक्षेप: Basti News - हर्रैया में पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी लबदहा गांव में विवाहिता द्वारा फंदा लगाने के बाद हुई। मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया...

Tue, 29 July 2025 04:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बस्ती
share Share
Follow Us on

हर्रैया। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिये रवाना कर दिया। बता दें कि बीते रविवार को थानाक्षेत्र के लबदहा गांव में विवाहिता द्वारा फंदा लगाने के मामले में मृतका के पिता महुआ लखनपुर निवासी रामअवतार की सूचना के आधार पर मामले में मुकदमा अपराध संख्या 210/2025 धारा 85/80(2) भारतीय दंड संहिता व धारा 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कर मामले के नामजद आरोपी लबदहा निवासी दीपचंद्र और उनकी पत्नी इंद्रावती को मुखबिर की सूचना पर संसारीपुर चौराहा के करीब केशवापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आजम खान, रामानंद सागर, महिला कांस्टेबल वंदना यादव शामिल रही। कोतवाल हर्रैया ने बताया कि मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।