चोरी की योजना बनाते समय तीन गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, हिटी। छावनी पुलिस ने चोरी करने की योजना बनाने के आरोप में

बस्ती, हिटी। छावनी पुलिस ने चोरी करने की योजना बनाने के आरोप में तीन शातिरों को रामगढ़ नारापार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो पेंचकस, पिलास, लोहे की सुम्ही, पांच चाभी व एक ऑटो रिक्शा बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपित के ऊपर अयोध्या जिले में चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं। थानेदार ने बताया कि छावनी मखौड़ा मार्ग पर पुलिस टीम रात गश्त पर थी। इसी दौरान रामगढ़ नारापार पुलिया के पास तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अतुल कश्यप निवासी कांशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली अयोध्या, विष्णु पांडेय, सोनू मिश्रा निवासीगण मीरापुर खेतिया मंदिर, थाना कोतवाली अयोध्या के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार तीनों शातिर शनिवार की रात चोरी करने की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। थोड़ी दूर पर खड़े टेम्पो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अतुल कश्यप ने स्वीकार किया कि ऑटो उसका ही है। छावनी में गिरफ्तार शातिर अतुल कश्यप के ऊपर अयोध्या कोतवाली में चोरी, धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




