दो ब्लॉकों में नियम विरूद्ध किया मानदेय का भुगतान, होगी कार्रवाई
बस्ती। निज संवाददाता विकास खंड दुबौलिया और सल्टौआ गोपालपुर में नियम विरूद्ध कार्मिकों...

बस्ती। निज संवाददाता
विकास खंड दुबौलिया और सल्टौआ गोपालपुर में नियम विरूद्ध कार्मिकों के मानदेय भुगतान हुआ है। आयुक्त ग्राम्य विकास ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ग्राम्य विकास विभाग से 30 अक्तूबर को मिले निर्देश के क्रम में मनरेगा के प्रशासनिक मद की धनराशि जारी हुई। धनराशि जारी करने के साथ यह शर्त थी कि इससे केवल सितम्बर 2023 तक के मानदेय का भुगतान होगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। शासनादेश के उलट विकास खंड दुबौलिया और सल्टौआ गोपालपुर में कार्मिकों को एक माह अधिक अक्तूबर तक का मानदेय भुगतान कर दिया गया। डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने बीडीओ को लिखे पत्र में कहा कि यह स्वीकार्य योग्य नहीं है। निर्देश के विपरीत भुगतान की सूची ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय ने उपलब्ध कराया है। आयुक्त ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आख्या मांगा है।
