Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPanic in Panditpur Village Over Suspicious Masked Man Encounter

संदिग्ध नकाबपोश को देख महिला बेहोश, ग्रामीणों ने की घेराबंदी

Basti News - बस्ती, हिटी। जिले के गौर थानांतर्गत टिनिच चौकी क्षेत्र के पंडितपुर में संदिग्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 15 Sep 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध नकाबपोश को देख महिला बेहोश, ग्रामीणों ने की घेराबंदी

बस्ती, हिटी। जिले के गौर थानांतर्गत टिनिच चौकी क्षेत्र के पंडितपुर में संदिग्ध नकाबपोश के आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। नकाब पहने संदिग्ध व्यक्ति गांव में एक घर के पास गन्ने के खेत से निकलता दिखा। उसे देखते ही एक महिला बेहोश हो गई। घटनाक्रम की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और पूरे खेत को चारों तरफ से घेर लिया। करीब दो घंटे तक घेराबंदी के बाद भी संदिग्ध का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि इसी गांव के रामशब्द चौधरी के बेटे हरेन्द्र की पत्नी पूनम घर के दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर बर्तन धो रही थीं।

उसी समय घर के पीछे स्थित गन्ने के खेत से नकाब लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति निकला और सीधे पूनम की ओर बढ़ने लगा। संदिग्ध को देखते ही पूनम घबरा गईं और जोर-जोर से शोर मचाते हुए घर की ओर भागीं। डर के कारण वह बरामदे में पहुंचते ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते यह खबर पूरे ग्राम पंचायत में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। संदिग्ध को पकड़ने के इरादे से ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर लिया और करीब दो घंटे तक खेत की तलाशी लेते रहे, लेकिन संदिग्ध का सुराग नहीं मिल सका। घटना की सूचना टिनिच पुलिस चौकी को दी गई। सुबह करीब दस बजे चौकी प्रभारी हरि राय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पीड़िता पूनम से घटनाक्रम की जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों का भरोसा दिलाया कि गांव में नियमित रूप से गश्त की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय चौकीदारों की भी मदद ली जाएगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।