Panchayat Inspection by Deputy Director in Basti District संशोधित खबर : लखनऊ से आए डीडी पंचायत के निरीक्षण में बंद मिला भवन, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPanchayat Inspection by Deputy Director in Basti District

संशोधित खबर : लखनऊ से आए डीडी पंचायत के निरीक्षण में बंद मिला भवन

Basti News - उपनिदेशक पंचायत लखनऊ मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने बस्ती जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत चौकवा में ताले लगे पंचायत भवन को देखकर नाराजगी जताई। सचिव अमरनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 27 Dec 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित खबर : लखनऊ से आए डीडी पंचायत के निरीक्षण में बंद मिला भवन

सल्टौआ, निज संवाददाता। उपनिदेशक पंचायत लखनऊ मुख्यालय व बस्ती के नोडल राघवेन्द्र द्विवेदी ने जिले विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। वे शासन के निर्देश पर विशेष तौर पर जांच के लिए बस्ती आए थे। उनके साथ डीपीएम हरिकेश सिंह व सचिव अरुणेश पाल मौजूद रहे। विकास खंड सल्टौआ के ग्राम पंचायतों का उप निदेशक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने अंतेष्टि स्थलों और पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौकवा का निरीक्षण करने पहुंचे डीडी मुख्यालय को ग्राम पंचायत के लेदवा में बने पंचायत भवन में ताला बंद मिला। इसे देख वे काफी नाराज हुए। डीडी मुख्यालय ने सचिव व प्रधान के बारे में पूछताछ किया तो यहां पर तैनात सचिव अमरनाथ गौतम उपस्थित नहीं मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर एडीओ पंचायत वीरेंद्र त्रिपाठी को फटकार लगाया और कारवाई की बात करते हुए वापस चले गए।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेंद्र तिवारी ने बताया पहले से उपनिदेशक पंचायत मुख्यालय का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके क्रम में सचिव अमर नाथ गौतम व ग्राम प्रधान सुदामा देवी को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन यह दोनों उपस्थित नहीं रहे। इस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो वेतन बाधित करते हुए कार्रवाई के लिए बीडीओ को पत्र लिखा जाएगा।

टिनिच संवाद के अनुसार अजगैवा जंगल पहुंचे डीडी मुख्यालय ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया। गांव में बने नाली निर्माण को देखा। उन्होंने नाली पर ढक्कन लगाने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिध चन्द्रशेखर चौधरी से गांव में सफाई कार्यो की जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।