Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOverbridge Approved to Alleviate Traffic Jam at Basti Sugar Mill Crossing

बस्ती में चीनी मिल रेलवे गेट पर बनेगा दो लेन का पुल

Basti News - बस्ती में चीनी मिल क्रॉसिंग पर लंबे समय से चल रही जाम की समस्या का समाधान निकल आया है। शासन ने ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है, जिससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। पुल की लंबाई 592.05 मीटर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 26 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में चीनी मिल रेलवे गेट पर बनेगा दो लेन का पुल

बस्ती। लंबे समय से चीनी मिल क्रॉसिंग पर जाम की समस्या झेल रहे शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब जाम की समस्या से जल्द निजात की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के किमी संख्या 567/8-9 बस्ती-ओड़वारा के मध्य स्थित बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक 198-बी पर ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी शासन से मिल गई है। पुल बनाने के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए शासन ने बजट भी आवंटित कर दिया है। चीनी मिल गेट पर लंबे समय से जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और राहगीरों की ओर से पुल बनाने की मांग चली आ रही थी। कई बार फाइल आगे बढ़ी, यहां तक की रेल मंत्रालय आदि से भी स्वीकृति मिल गई, लेकिन मामला शासन स्तर पर लटका था। बुधवार को शासन से पुल बनाने की मंजूरी मिल गई। इससे जल्द पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। ओवरब्रिज बनने से शहरवासी और खासकर पांडेय बाजार, मंगलबाजार समेत आसपास मोहल्ले के लोगों को जाम से निजात मिलेगा। शासन ने इसके लिए 6311.21 लाख रुपये स्वीकृत किया है। जिसमें से निर्माण के लिए 16 करोड़ नौ लाख 34 हजार की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।

7.50 मीटर चौड़ा और 592.05 मीटर लंबा होगा पुल

चीनी मिल गेट पर बनने वाला रेलवे पुल दो लेन यानी की 7.50 मीटर चौड़ा और 592.05 मीटर लंबा होगा। नारंग रोड से मालगोदाम तक पुल का निर्माण होगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी के जरिये डीबीआर बनाकर निर्माण के लिए भेजा जाएगा।

इन कार्यों पर खर्च होगा धन

शासन से पीडब्ल्यूडी को स्वीकृत बजट को कार्यों में बांटा गया है। जिसमें पुल के लिए 1713.08 लाख, यूटीलिटी शिफ्टिंग 61.67 लाख, भूमि अध्याप्ति 1129.7 लाख, पहुंच मार्ग की लागत 3407.39 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें