छापामारी में एक हजार कुंतल लहन नष्ट
घघौवा। छावनी थाना क्षेत्र के माझा में बसे ग्राम बाघानाला, कल्याणपुर, छतौना में शनिवार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 27 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें
घघौवा। छावनी थाना क्षेत्र के माझा में बसे ग्राम बाघानाला, कल्याणपुर, छतौना में शनिवार की शाम आबकारी एवं छावनी पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर एक हजार किलो लहन, शराब बनाने का उपकरण और 70 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। लहन को मौके पर ही नष्ट करने के साथ ही आठ भट्ठियां भी तोड़ी गईं। हालांकि मौके से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। टीम में आबकारी निरीक्षक संजय कुमार, शत्रुध्न वर्मा, सीमा मौर्या, मोनी शुक्ला, संजय शाही, दीनानाथ वर्मा, मान सिंह, आनन्द पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
