ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्ती वित्तीय सत्र का एक दिन बचा तो याद आई जिला योजना की बैठक

वित्तीय सत्र का एक दिन बचा तो याद आई जिला योजना की बैठक

स्कन्द शुक्ला बस्ती। जिले के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिला योजना की


वित्तीय सत्र का एक दिन बचा तो याद आई जिला योजना की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीThu, 30 Mar 2023 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

स्कन्द शुक्ला

बस्ती। जिले के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिला योजना की बैठक, वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति में एक दिन शेष रहने पर याद आई है। कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह सचान की अध्यक्षता में 30 मार्च को चार अरब 76 करोड़ 83 लाख की कार्य योजनाओं पर मुहर लगेगी। प्रस्तावित कार्य योजना में दो अरब एक करोड़ 59 लाख केन्द्रांश शामिल है।

जिला योजना की बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधित विभाग की कार्य योजना तैयार की जाती है। इसमें जिला और राज्यांश के मद के हिसाब से बजट तैयार होता। जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्तापक्ष से लेकर सभी दलों के विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेते हैं। खुले मंच पर अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्या को हल करने के लिए इसमें बाकायदा बजट तय किया जाता है।

सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला योजना के बजट को लेकर सभी 43 विभागों से संचालित हो रहीं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड काल व अन्य वजहों से अब तक बैठक नहीं हो पाई थी। 30 मार्च को प्रदेश के एमएसएमई व प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्ष्यता में 4 अरब 76 करोड़ 83 लाख की कार्य योजना पर अनुमोदन होना है।

---

विभागवार अनुमोदित धनराशि (लाख में)

वन विभाग 840.46

रोजगार कार्यक्रम ग्राम्य विकास 13000.00

सड़क एवं पुल 4214.65

प्राथमिक शिक्षा 7600.00

माध्यमिक शिक्षा 1167.33

ग्रामीण आवास 2500.00

नगर विकास 200.00

शिल्पकार प्रशिक्षण 130.00

समाज कल्याण 367.80

महिला कल्याण 2162.88

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें