Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीOBC Front Demands Immediate Removal of Encroachment in Majhil Village Warns Protest Actions

रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए ओबीसी मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने हर्रैया थानाक्षेत्र के माझिल गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। यदि शीघ्र कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 1 Oct 2024 09:17 PM
share Share

बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन देकर हर्रैया थानाक्षेत्र के माझिल गांव में रास्ते पर हुए अतिक्रमण हो तत्काल हटवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि अनेकों बार प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवाया जा रहा है, इससे आवागमन बाधित है। नागरिकों में रोष है। जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र अतिक्रमण न हटवाया गया तो मोर्चा आन्दोलन, धरना, प्रदर्शन को बाध्य होगा। पांच अक्तूबर को एसडीएम हर्रैया का घेराव कर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया जाएगा। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो 10 अक्तूबर को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान आरके आरतियन, अमर नाथ शर्मा, सोनू शर्मा, विकास, विजय सिंह, सूरज, चन्दन, कृपाशंकर वर्मा, अमन शर्मा, मिन्टू, मल्लू कन्नौजिया मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें