ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीअब गांवों में भी होगी वाहनों के प्रदूषण की जांच

अब गांवों में भी होगी वाहनों के प्रदूषण की जांच

परिवहन विभाग ने भी अब सहज जनसेवा केंद्र की राह पर चलकर शहर से लेकर देहात तक प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने का मन बना लिया है। केंद्र स्थापित करने के इच्छुक अब जहां पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर...

अब गांवों में भी होगी वाहनों के प्रदूषण की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSat, 08 Feb 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग ने भी अब सहज जनसेवा केंद्र की राह पर चलकर शहर से लेकर देहात तक प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने का मन बना लिया है। केंद्र स्थापित करने के इच्छुक अब जहां पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं नवीनीकरण व जगह परिवर्तन के लिए भी ऑनलाइन सेवा प्रारंभ कर दी गई है। इससे जहां गांवों में भी प्रदूषण केंद्र स्थापित हो सकेंगे, वहीं बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

मंडल में अभी तक बस्ती के पांच समेत कुल 11 प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित हो सके हैं। इससे वाहन स्वामियों को हर छह माह बाद प्रदूषण के लिए एआरटीओ दफ्तरों से लेकर प्रदूषण केंद्रों तक का चक्कर लगाना पड़ता है। यही नहीं कभी-कभी तकनीकी खामियों के चलते वाहन स्वामियों को दोबारा फिर उतनी मेहनत करनी पड़ती है और समय बर्बाद करना पड़ता है।

इस नई व्यवस्था के तहत अब हर कोई जांच केंद्र के लिए आवेदन कर सकेगा और विभाग उन्हें केंद्र स्थापित करने की अनुमति दे देगा। बस्ती के प्राविधिक निरीक्षक नरेंद्र यादव के अनुसार केंद्र स्थापना, नवीनीकरण व कार्य स्थल परिवर्तन के लिए अब pucc पोर्टल पर जाकर, दिए गए विकल्पों के तहत आवेदन करना होगा। उसके बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद केंद्र संचालन व अन्य की अनुमति दे दी जाएगी।

प्रदूषण जांच केंद्र के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इसके तहत हर कोई स्थापना, नवीनीकरण व कार्यस्थल परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकता है।

- अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरटीओ प्रवर्तन, बस्ती

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें