ओवरब्रिज की जरूरत जानने को नियुक्त होंगे सलाहकार
Basti News - बस्ती में व्यापारी नेता गौरव गुप्ता ने बताया कि हाईवे के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए एनएचएआई ने पत्राचार का जवाब दिया है। इसमें सलाहकार की नियुक्ति और डीपीआर तैयार करने की आवश्यकता...

बस्ती। व्यापारी नेता गौरव गुप्ता ने बताया कि हाईवे के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में किए गए पत्राचार का एनएचएआई ने जवाब दिया है। जवाब में कहा है कि ओवरब्रिज की जरूरत के लिए सलाहकार के आख्या की जरूरत होगी। यह सलाहकार भूमि की उपलब्धता, पेड़ों के कटान सहित संपूर्ण डीपीआर तैयार करेगा। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सलाहकार के नियुक्ति की प्रक्रिया नियुक्ति के अधीन है। सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर का अनुमोदन लिया जाएगा। उसके बाद ओवरब्रिज संबंधी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में एनएचएआई ने यहां पर लघु बचाव उपाय की बात कही थी। इस पर गौरव गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए दीर्घकालिक उपाय की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।