Newborn Delivery Leads to Mother s Death Allegations of Medical Negligence Spark Outrage प्रसूता की मौत से मचा हड़कंप, अस्पताल छोड़ भागा स्टाफ, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsNewborn Delivery Leads to Mother s Death Allegations of Medical Negligence Spark Outrage

प्रसूता की मौत से मचा हड़कंप, अस्पताल छोड़ भागा स्टाफ

Basti News - बस्ती में एक निजी अस्पताल में प्रसूता कांति देवी की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। पति ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच कर रही है। अस्पताल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 9 Sep 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रसूता की मौत से मचा हड़कंप, अस्पताल छोड़ भागा स्टाफ

बस्ती। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से नवजात बच्ची को जन्म देने वाली प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के पति ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। मामला बिगड़ता देखकर अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर के साथ निकल गए। मृतका के परिजनों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 व पैकोलिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। इस बाबत सीएचसी गौर के प्रभारी डॉ. भास्कर यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, टीम बनाकर जांच की जाएगी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पैकोलिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान कस्बे में स्थित हॉस्पिटल का माहौल दोपहर तीन बजे उस समय गरम हो गया। जब गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी जितेंद्र राजभर पुत्र संतराज ने डायल 112 व पैकोलिया पुलिस को दूरभाष पर सूचना दिया कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी कांति देवी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उसने चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया। कांति देवी के पति ने बताया कि बीते छह सितंबर 2025 को उसने अपनी पत्नी को भर्ती कराया था। उसी दिन देर शाम डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 15 हजार रुपये जमा कराया। इसके बाद खून की कमी बता कर 3500-3500 रुपये के इंजेक्शन लगाने की बात कही। इस तरह कई चक्र में रुपये लेते रहे। सुबह जब मेरी पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो अस्पताल में ऑक्सीजन तक की व्यवस्था तक नहीं थी। घटना की सूचना कांति देवी के ससुराल फत्तेपुर और मायका गौर थाना क्षेत्र के सुमही गांव पहुंची तो लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। काफी संख्या में लोगों को आता देखकर अस्पताल संचालक डॉक्टर, समस्त स्टाफ व इलाज के दौरान प्रयोग किए गए अभिलेख को लेकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस व डायल 112 जांच कर रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया सुभाष मौर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।