New Biopsy Testing Facility Opens at Maharishi Vashishtha Medical College Basti मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई बायोप्सी जांच की सुविधा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsNew Biopsy Testing Facility Opens at Maharishi Vashishtha Medical College Basti

मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई बायोप्सी जांच की सुविधा

Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज, बस्ती में बायोप्सी जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इससे कैंसर, टीबी और शरीर में गांठों जैसी बीमारियों की जांच में मरीजों को राहत मिलेगी। अब मरीजों को निजी सेंटरों पर महंगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 9 Oct 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई बायोप्सी जांच की सुविधा

बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज, बस्ती में बायोप्सी जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इससे कैंसर, टीबी और शरीर में गांठों जैसे रोगों की जांच में मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल में जांच शुरू होने से मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकने से निजात मिलेगी। 18 मार्च को ‘हिन्दुस्तान के बोले बस्ती अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज की खामियों पर खबर प्रकाशित की गई थी। कॉलेज प्रशासन ने खबर को संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने व्यापत कमियों को दूर कर रहा है। उप प्राचार्य डॉ. अनिल यादव ने बताया बायोप्सी जांच के लिए मरीजों को महंगे निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर नहीं भटकना पड़ेगा।

कई वर्षों से इस सुविधा के अभाव में मरीजों को निजी सेंटरों पर महंगी जांच करानी पड़ती थी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को खासी परेशानी होती थी। अब रामपुर स्थित मेडिकल कॉलेज की हिस्टोपैथोलॉजी लैब में विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी और मरीजों को यहीं जांच रिपोर्ट मिलेगी। गायनी विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना मिश्रा ने बताया कि बायोप्सी जांच शुरू होने से गायनी और सर्जरी विभागों के मरीजों को विशेष सुविधा होगी। ऑपरेशन के बाद संदिग्ध टिशू की जांच अब कॉलेज की लैब में ही संभव होगी। इससे कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का समय पर पता लगाने और इलाज में आसानी होगी। जांच के लिए सैंपल लेकर टेक्नीशियन टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत सेक्शन कटिंग और टिशू विश्लेषण करेंगे। --- कैंसर जांच में बायोप्सी की अहम भूमिका डॉ. कल्पना मिश्रा ने बताया कि बायोप्सी जांच से कैंसर का पता लगाया जाता है और यह भी जाना जाता है कि कैंसर शरीर में कितना फैल चुका है। यह जांच मस्तिष्क, त्वचा, हड्डी, फेफड़े, हृदय, लिवर, किडनी जैसे अंगों की जांच और कैंसर के इलाज में परामर्श के लिए महत्वपूर्ण है। --- निजी सेंटरों में जांच महंगी पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि निजी पैथोलॉजी सेंटरों में बायोप्सी जांच की लागत 2000 से 5000 रुपये तक होती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए भारी पड़ती थी। मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों के समय और धन की बचत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।