खेतों के बीच बना पंचायत भवन, जाने का रास्ता नहीं
Basti News - गायघाट के कुदरहा विकास खंड की बगही ग्राम पंचायत में सचिवालय की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है। पंचायत भवन खेतों के बीच बना है और वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। बीडीओ ने मामले...

गायघाट। विकास खंड कुदरहा की ग्राम पंचायत बगही में जिम्मेदारों की लापरवाही के ग्राम सचिवालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कारण यहां पर पंचायत भवन खेतों के बीच बना दिया गया है, जहां पहुंचने का कोई भी रास्ता नहीं है। रास्ता नहीं होने की वजह से आज तक कोई भी कर्मचारी इस पंचायत भवन तक नहीं पहुंच सका है। पंचायत भवन में पेड़-पौधे और झाड़ियां उग गई हैं। विकास खंड के अधिकांश बीडीओ ने इस पंचायत भवन की जांच किया, लेकिन इसको सक्रिय करने के लिए रास्ता नहीं निकाल पाए। इस संदर्भ में बीडीओ आलोक पंकज ने कहा कि प्रकरण की जानकारी नहीं है।
मामला संज्ञान में आया है। अगले दिन इसका निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




