ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीशिक्षकों का राष्ट्रीय आन्दोलन 27 अगस्त को

शिक्षकों का राष्ट्रीय आन्दोलन 27 अगस्त को

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विभिन्न मुद्दों को लेकर 27 अगस्त को एक...

शिक्षकों का राष्ट्रीय आन्दोलन 27 अगस्त को
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीThu, 25 Aug 2022 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विभिन्न मुद्दों को लेकर 27 अगस्त को एक दिवसीय धरना देगा। जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षा कर्मी, नियोजित शिक्षक आदि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर करने समेत विभिन्न सवालों को लेकर आन्दोलन की घोषणा की गई।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त तक ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही मांगों के समर्थन में पत्रक पर हस्ताक्षर के साथ जनजागरण किया जा रहा है। 27 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना देंगे। 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश के शिक्षक एवं अन्य कर्मी धरना देंगे। 30 जनवरी 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशवार धरना दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें