Mystery Surrounds Death of 19-Year-Old Girl Found in Pond in Narakhoriyia Basti सनसनी : संदिग्ध हाल में युवती का तालाब में मिला शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMystery Surrounds Death of 19-Year-Old Girl Found in Pond in Narakhoriyia Basti

सनसनी : संदिग्ध हाल में युवती का तालाब में मिला शव

Basti News - बस्ती के नरखोरिया में एक 19 वर्षीय युवती अनीता रावत का शव रविवार सुबह पोखरे में मिला। परिजनों ने बताया कि अनीता रात को खाना खाकर सोई थी और सुबह लापता हो गई। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 30 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
सनसनी : संदिग्ध हाल में युवती का तालाब में मिला शव

सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया में घर से संदिग्ध हाल में निकली युवती का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरे में रविवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष सचिंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज जयविंद यादव के साथ फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई।

घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ रुधौली का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत का लग रहा है। प्रकरण आत्महत्या से जुड़ा है या इसकी कोई और वजह है, इसकी छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नरखोरिया निवासी ओम प्रकाश रावत गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी अनीता रावत (19) तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी थी। उसने इंटर तक की पढ़ाई की थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अनीता भोजन के बाद सोने चली गई। रविवार की सुबह जब परिजन जागे तो वह लापता दिखी। परिजन उसकी तलाश करने लगे।

काफी खोजबीन के बाद जब घर से लगभग 50 मीटर पर स्थित बनियहवा पोखरे के पास खोजने गए तो अनीता का दुपट्टा पानी के ऊपर दिखा। शव पानी के अंदर था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जहां शव मिला वहां पानी भी बहुत कम था। शव को बाहर निकाल लिया गया। काफी देर बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस:

सल्टौआ। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर छानबीन की। पुलिस भी काफी देर तक मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी रही। गांव के लोग कुछ भी बोलने से मना कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बेटी भोर में करीब तीन बजे शौच के लिए घर से निकली थी। उनका मानना है कि इसी दौरान तालाब के पास अनियंत्रित होकर पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतका के मौत के मामले में उसकी मां शकुंतला से पूछताछ की गई। घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।