ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीमेरी क्रिसमस : खुशियों की सौगात लेकर आए ‘प्रभु यीशु

मेरी क्रिसमस : खुशियों की सौगात लेकर आए ‘प्रभु यीशु

बस्ती। निज संवाददाता खुशियों की सौगात लेकर आए प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने के साथ...

मेरी क्रिसमस : खुशियों की सौगात लेकर आए ‘प्रभु यीशु
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीFri, 25 Dec 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

खुशियों की सौगात लेकर आए प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने के साथ ही सेलीब्रेशन की धूम हर तरफ नजर आई। रोशनी से जगमगाए गिरजाघरों में प्रभु की प्रार्थना के साथ ही सबकी सलामती व खुशहाली की कामना की गई। विश्वशांति का संदेश देते हुए प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में क्रिसमस डे की रौनक भले ही हर साल के मुकाबले फीकी रही, लेकिन गुरुवार को बाजारों में क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए खरीदारी करते लोग नजर आए। बच्चों में सबसे अधिक उत्साह दिखा। शहर के विभिन्न मॉलों व बड़ी दुकानों पर क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए सजावट के साथ स्पेशल ऑफर व गिफ्ट का भी प्रबंध कोरोना प्रोटोकाल के साथ किया गया।

सेंट बेसिल्स चर्च में गुरुवार की शाम से ही क्रिसमस सेलीब्रेशन की धूम रही। आकर्षक झांकी सजाने के साथ ही बच्चों के लिए सेंटा क्लाज व गिफ्ट का विशेष प्रबंध किया गया। रात के 12 बजते ही केक काटकर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी। सेंटा क्लाज ने बच्चों में उपहार बांटे। फादर बिनॉय मैथ्यू, फादर जोसफ, फादर बिन्नी, फादर डेनिस, फादर जॉन, सिस्टर पूनम, श्रीजी, शांति, प्रतिमा, मिस्टर रज्जी, जेम्स, डेलबन, अनिल व अन्य मौजूद रहे। मध्यरात्रि प्रार्थना सभा के साथ प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया।

शहर के सिविल लाइंस स्थित सेंट जेम्स में रोशनी का खास प्रबंध किया गया। चर्च में प्रार्थना के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कैरोल सांग गाकर क्रिसमस डे की खुशियां मनाई गई। ‘मेरा प्रभु, सबका प्रभु, प्यारा यीशु आया व अन्य गीतों के साथ प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। फादर ईए स्टरलिंग ने बताया कि क्रिसमस डे पर शुक्रवार को केक काटने के साथ ही बाइबिल का पाठ होगा। प्रभु ईसा मसीह का शुक्रिया कर हम सभी विश्व कल्याण की कामना करेंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े