संचालक ने कहा, नहीं है अस्पताल में एक्स-रे सुविधा
Basti News - बस्ती में मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक्स-रे टेक्शनिशियन के फर्जी अभिलेखों के आरोप में यह कार्रवाई की। अस्पताल के संचालक डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि...

बस्ती। मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त किए जाने की कार्रवाई में नया मोड़ सामने आया है। एक्स-रे टेक्शनिशियन के अभिलेख फर्जी तरीके से अस्पताल के पंजीकरण में प्रयोग किए जाने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। अस्पताल संचालक डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि उनके अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा ही नहीं है। डॉ. चौधरी का कहना है कि बगैर उचित जानकारी के उनके खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही हैं जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। एक्स रे टेक्निीशियन रफीउद्दीन से जुड़े मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि रफीउद्दीन खान नाम के व्यक्ति की नियुक्ति बड़े भाई प्रवीण चौधरी ने किया था जिनका स्वर्गवास हो चुका है।
रफीउद्दीन का लेनदेन भी उन्ही के माध्यम से हुआ था। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने इसका पंजीकरण निरस्त करने के लिए 22 सितंबर को लिखित रूप से आवेदन किया था और पुनः पंजीयन की सिफारिश की थी। चिकित्सक ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए हैं। निजी अस्पतालों के पंजीयन के नोडल डॉ. एसबी सिंह का कहना है कि ऐसे किसी आवेदन की जानकारी उन्हें नहीं है। कार्रवाई से पहले अस्पताल के जिम्मेदारों से पूछताछ की गई थी, उस समय भी यह नहीं बताया गया था। आवेदन-पत्र अगर दिया है तो रिकार्ड की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




