जांच बाद दिव्यांग छात्रों को मिला दिव्यांग प्रमाण-पत्र
बस्ती में समग्र शिक्षा अभियान के पीएमश्री योजना के तहत बीआरसी हरैंया में बुधवार को मेडिकल एसएसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ अजय पांडेय की देखरेख में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने...
बस्ती। समग्र शिक्षा अभियान के पीएमश्री योजना के तहत बीआरसी हरैंया में बुधवार को मेडिकल एसएसमेंट कैंप का आयोजन हुआ। बीएसए अनूप कुमार तिवारी के निर्देश में कैंप का संचालन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ अजय पांडेय ने किया। सीएमओ डॉ़ आरएस दुबे ने टीम गठित कर पीएमश्री योजना के तहत बीआरसी हरैंया पर एसएसमेन्ट कैंप में आर्थो सर्जन डॉ़ आलोक पांडेय, नेत्र सर्जन डॉ़ शरिब सुहेल, न्यूरो साइकाट्रिकशियन डॉ़ दिलीप मौर्या, ईएनटी सर्जन डॉ़ एके मल्ल, आडियोलॉजिस्ट कमलेश प्रताप ने कैंप में आए दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चेकअप किया।
इसके आधार पर 10 छात्रों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किया गया। रिर्सोस टीचर देवेन्द्र ओझा, अनिल पांडेय, उर्मिला द्विवेदी, सम्पूर्णानन्द शुक्ल व अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।