ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबस्‍ती के सोनहा में वायरिंग ठीक करते समय लगा करंट, अधेड़ की मौत

बस्‍ती के सोनहा में वायरिंग ठीक करते समय लगा करंट, अधेड़ की मौत

बस्‍ती के सोनहा थाना क्षेत्र के कौलपुर गांव निवासी हशिचन्द्र चौधरी (40) थाना क्षेत्र के ही सेखियाडीह गांव में अपने मामा रामसुरेश चौधरी के घर ननिहाल में रहते थे। वह पूर्व में एक टेंट हाउस पर रहकर...

बस्‍ती के सोनहा में वायरिंग ठीक करते समय लगा करंट, अधेड़ की मौत
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,बस्‍तीTue, 15 Oct 2019 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्‍ती के सोनहा थाना क्षेत्र के कौलपुर गांव निवासी हशिचन्द्र चौधरी (40) थाना क्षेत्र के ही सेखियाडीह गांव में अपने मामा रामसुरेश चौधरी के घर ननिहाल में रहते थे। वह पूर्व में एक टेंट हाउस पर रहकर बिजली मिस्त्री के रूप में काम किया करते थे। मंगलवार दोपहर में हरिशचन्द्र अपने पैतृक गांव कौलपुर गए थे। 

परिवारीजनों के मुताबिक कौलपुर पैतृक गांव में घर में वायरिंग खराब रहने पर लोगों ने उनसे ठीक करने के लिए कहा। परिजनों के अनुसार वायरिंग ठीक करते समय ही अचानक हरिशचन्द्र को करंट लग गया। वह बेहोश हो गए। इलाज के लिए सीएचसी भानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को घर पहुंची सोनहा पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें