ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीशादी के लिए राजी न हुए घरवाले तो प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गम्‍भीर

शादी के लिए राजी न हुए घरवाले तो प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गम्‍भीर

शादी के लिए परिजनों के राजी नहीं होने से नाराज प्रेमी युगल ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। सोनहा थानांतर्गत शिवाघाट पुल के पास दोनों को तड़पता देख राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन पीएचसी सल्टौआ...

शादी के लिए राजी न हुए घरवाले तो प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गम्‍भीर
Ajayहिन्‍दुस्‍तान टीम ,बस्‍ती Wed, 27 May 2020 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

शादी के लिए परिजनों के राजी नहीं होने से नाराज प्रेमी युगल ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। सोनहा थानांतर्गत शिवाघाट पुल के पास दोनों को तड़पता देख राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन पीएचसी सल्टौआ ले गए। हालत बिगड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वाल्टरगंज थानांतर्गत एक गांव में ननिहाल में आई युवती का प्रेम संबंद्ध गांव के ही एक युवक से हो गया। जानकारी होने पर दोनों के घर वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। नाराज प्रेमी युगल मंगलवार को घर से निकले और सोनहा थानांतर्गत शिवाघाट पुल पर पहुंच गए। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाई और जहरीला पदार्थ खा लिया। 

दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो गुजर रहे राहगीरों की नजर उन पर पड़ी। युवक के मोबाइल से उसके घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में पहुंचे परिजन दोनों को लेकर पीएचसी सल्टौआ पहुंचे। प्रभारी चिकित्साधिकारी आनंद मिश्र ने हालत नाजुक देख दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें