
भूमि विवाद में मारपीट, अधिवक्ता संग चार नामजद
संक्षेप: Basti News - बस्ती के सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने अधिवक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित प्रीति पांडेय का आरोप है कि पट्टीदारों ने उनके ससुर और सास...
बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के फेरसम में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने अधिवक्ता समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। फेरसम निवासी प्रीति पांडेय पत्नी पंकज का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों में रंजिश चल रही है। इसी विवाद में मंगलवार रात 11 बजे पट्टीदार अंकेश पाण्डेय राजेश पाण्डेय पुत्रगण जितेन्द्र पाण्डेय, देवी प्रसाद उर्फ अनमोल ने अपने पिता राजेन्द्र पाण्डेय संग मिलकर उनके ससुर महेन्द्र पाण्डेय व सास भागीश्वरी देवी को दरवाजे पर चढ़कर मारापीटा। मारपीट में दोनों घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घायलों का का मेडिकल कराया जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




