किशोर ने बच्ची संग किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
बस्ती। निज संवाददाता लालगंज थाना क्षेत्र में साढ़े तीन वर्षीया एक बच्ची के साथ...

बस्ती। निज संवाददाता
लालगंज थाना क्षेत्र में साढ़े तीन वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ ने बताया कि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच गांव का ही 13 वर्षीय एक किशोर वहां पहुंचा। उसने बच्ची को बहलाया-फुसलाया और उसे एकांत स्थान पर ले गया। सूनसान जगह पर ले जाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी हालज देखकर परिवारीजनों को जानकारी हुई। बच्ची की मां ने लालगंज थाने पर पहुंचकर किशोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
धोखाधड़ी कर हड़प लिया 25 लाख रुपये
बस्ती। कोतवाली क्षेत्र के सहारा इण्डिया कार्यालय के ऊपर मुरलीजोत में 25 लाख रुपये धोखाधड़ी करके हड़प लेने का मामला सामने आया है। 13 लोगों ने पांच साल में रुपया दोगुना करने का वादा करके 25 लाख रुपये का निवेश करा कर गबन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चन्द्रभान चौधरी निवासी अव्वल केवटलिया, मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर की तहरीर पर श्यामधर यादव निवासी डड़वा मिश्र, वाल्टरगंज, वशिष्ठ मुनि शुक्ला निवासी ग्राम बनगंवा थाना सोनहा, रमेश गौड़ निवासी आवास विकास कालोनी, सन्तोषी लाल डायरेक्टर केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड व लोक हित भारती क्रेडिट को-आपरेटिव, चंचल राठौर, निर्मला राठौर निवासी सुभाषनगर, ग्वालियर, सतेन्द्र सिंह सिकरवार, सिकरवार वीरपुर डैम ग्वालियर, सुनील सिंह निवासी दीनदयालनगर, दिलीप कुमार जैन देवकृष्ण काम्प्लेक्स मोची ओली लश्मर ग्वालियर, मनोज कुमार निवासी छरबाबा का मन्दिर रानीपुरा हाजिरा ग्वालियर, महेश कुमार सोलंकी निवासी ग्राम भिलासईयान पोस्ट निरारा जिला मुरैना, रविकान्त औरेलिया पुत्र शिवदयाल अम्बा निवासी मौरेना, मध्य प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
