ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीकिसान सम्मान निधि : ब्लॉक स्तर पर टीम गठित, युद्ध स्तर पर होगा डाटा करेक्शन का काम

किसान सम्मान निधि : ब्लॉक स्तर पर टीम गठित, युद्ध स्तर पर होगा डाटा करेक्शन का काम

किसान सम्मान निधि में पंजीकरण कराने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिन किसानों के पंजीकरण में गलत आधार या खाता संख्या अपलोड होने के कारण किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। उनके समस्याओं के...

किसान सम्मान निधि : ब्लॉक स्तर पर टीम गठित, युद्ध स्तर पर होगा डाटा करेक्शन का काम
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSun, 03 May 2020 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान सम्मान निधि में पंजीकरण कराने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिन किसानों के पंजीकरण में गलत आधार या खाता संख्या अपलोड होने के कारण किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है। उनके समस्याओं के निराकरण के लिए कृषि उप निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी ने हर ब्लॉक पर डाटा ठीक करने के लिए टीम गठित है। हर टीम में तीन-तीन कंम्पयूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। जिन किसानों को समस्या है वह अपने ब्लॉक के राजकीय कृषि भंडार पर जाकर या फोन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपना डाटा सही करा सकते हैं।

विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों में इनकी हुई है तैनाती

बस्ती सदर ब्लॉक क्षेत्र में अभिषेक कुमार, राहुल मिश्रा, निशांत कुमार 9792178592, बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र में मनोज कुमार, शिवकुमार, इंद्रेश चौधरी 9555397719, कुदरहा ब्लॉक में सर्वेश कुमार चौधरी, ध्रुव कुमार, प्रेम प्रकाश 7784094672, बनकटी ब्लॉक में डॉ रुद्रनाथ, बृजेंद्र कुमार पांडेय, अखिलेश यादव 8795007249, साऊंघाट ब्लॉक क्षेत्र हरीलाल जैसावार, महेश कुमार वर्मा, अवधेष कुमार 8542963761, रुधौली ब्लॉक क्षेत्र में पवन कुमार मिश्र, शालू श्रीवास्तव, प्रेम सागर 9389711510 को नियुक्त किया गया है। इन सभी ब्लॉक क्षेत्रों में पर्यवक्षेण के लिए हरेंद्र प्रसाद, कृषि प्रसार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें