ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीकबीर हत्याकांड : सात नामजद आरोपितों के खिलाफ गैरजमानती वारंट

कबीर हत्याकांड : सात नामजद आरोपितों के खिलाफ गैरजमानती वारंट

छात्र नेता कबीर हत्याकांड में फरार चल रहे सात नामजद आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की तरफ से सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के...

कबीर हत्याकांड : सात नामजद आरोपितों के खिलाफ गैरजमानती वारंट
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीFri, 01 Nov 2019 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्र नेता कबीर हत्याकांड में फरार चल रहे सात नामजद आरोपितों के खिलाफ एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की तरफ से सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है।

कोतवाल प्रभातेश कुमार ने बताया कि कबीर हत्याकांड में आरोपी नगर थाने के महरीपुर निवासी अमन प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, कोतवाली के तुरकहिया/ मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद शाद उर्फ सद्दू, समीर खान, इमरान उर्फ शीबू नगर थाने के बेलाड़ी निवासी साहिल सिंह, कोतवाली सुपलेवा निवासी अवनीश प्रताप सिंह फरार चल रहे हैं। इन सभी के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी कर दिया है।

छात्र नेता कबीर तिवारी की शहर के रंजीत चौराहे पर नौ अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आठ नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटनास्थल से गोली मारने वाले अभय तिवारी व अनुराग तिवारी को दबोच लिया गया था। विवेचना में नामजद अभिजीत सिंह के साथी प्रशांत उर्फ मन्नू पांडेय का नाम सामने आया था। मन्नू और असलहा सप्लायर भोलू गुप्ता को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि नामजद आरोपी अभिजीत सिंह को एसटीएफ लखनऊ ने पकड़ लिया था।

---

हत्याकांड के बाद उपद्रव करने वाले तीन दर्जन चिह्नित

एसपी हेमराज मीणा के सख्त रूख के बाद कोतवाली पुलिस ने नौ अक्टूबर को कबीर हत्याकांड के बाद रोडवेज में तोड़फोड़, आगजनी के साथ दहशत फैलाने वालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इस प्रकरण में कोतवाली में अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार बवाल करने वाले तीन दर्जन लोगों को चिह्नित कर लिया गया है।

---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें