डॉक्टर्स आवास के पास आपत्तिजनक हाल में मिले महिला-पुरुष, मचा हड़कंप
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली परिसर
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली परिसर में खाली पड़े आवास में एक महिला व पुरुष के आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। सूचना सोनूपार चौकी पर देने के बाद चीता टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर लौट गई।
प्रकरण में कोतवाली पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं सौंपी गई है। इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके सत्यता की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान समाचार-पत्र नहीं करता है। बुधवार देर रात के बताए जा रहे इस वीडियो को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने भी संज्ञान लिया है।
उनका कहना है कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए शासन से सुरक्षा गार्ड की मांग की गई है।
ओपेक अस्पताल कैली परिसर स्थित डॉक्टर्स आवास में गुरुवार रात साढ़े 10 बजे टाइप-फोर बिल्डिंग से निकलकर एक महिला व पुरुष को आपत्तिजनक हालत में परिसर में भागते हुए देखा गया। यह देखकर आसपास के घरों में मौजूद लोगो ने शोर मचाया तो महिला एक वरिष्ठ चिकित्सक के आवास में जाकर छिप गईं l शोर सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई l चिकित्सकों ने बताया कि ओपेक अस्पताल कैली परिसर में टाइप-फोर बिल्डिंग का आवास हैं l यह बिल्डिंग किसी कर्मी को अभी अलाट नहीं किया गया है l
इसीलिए यहां पर लोगों की आवाजाही कम रहती है l इसी आवास से आपत्तिजनक हालत में महिला-पुरुष भाग कर निकले थे l मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि आवास में गैस चूल्हा और गद्दा भी रखा था। जिससे यह पता चलता है कि यहां कोई बाहरी निवास करता था। महिला-पुरुष के पकड़े जाने के बाद कुछ देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
सूचना पर पुलिस की चीता टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन कर लौट गई। इस प्रकरण के बाद से निवास करने वालीं महिला डॉक्टरों में दहशत का माहौल है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस बाबत एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि सोनूपार चौकी से प्रकरण की जानकारी जुटाई जाएगी। जहां तक मेडिकल कॉलेज परिसर की सुरक्षा का सवाल है तो इसके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
डॉक्टर्स व कर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
कोलकाता में हुई घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। ऐसे में किसी भी स्तर पर चूक की गुजाइंश नहीं होनी चाहिए। इन सबके बीच गुरुवार रात जो मेडिकल कॉलेज के परिसर में हुआ, वह चौंकाने वाला घटनाक्रम रहा। मेडिकल कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर गार्ड की व्यवस्था नहीं है और न ही सीसीटीवी कैमरा लगा है l यहां निवास करने वाले कर्मियों का कहना है कि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है l परिसर में ऐसी घटना किसी के साथ भी घट सकती है l
कुछ दिन पहले पुरानी इमरजेंसी परिसर में आपत्तिजनक हालत में कुछ बाहरी लड़के-लड़की देखे गए थे l परिसर में चोरी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इन सबके बावजूद परिसर की सुरक्षा तो दूर स्ट्रीट लाइट तक का प्रबंध नहीं है। जिससे यहां निवास करने वालों में डर का माहौल बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।