किशोरी के आत्महत्या मामले में विहिम ने सौंपा ज्ञापन
Basti News - विश्व हिन्दू महासंघ ने रुधौली पुलिस को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि 14 दिसंबर को एक किशोरी ने उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली। आरोपी नफीस खान पर यौन शोषण और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप है।...

बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा। पुलिस को दिए ज्ञापन में विहिम जिलाध्यक्ष अखिलेश और पीड़ित परिवार ने बताया कि किशोरी ने 14 दिसंबर को उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में रुधौली पुलिस सक्रिय रहती तो किशोरी की जान बच सकती थी। ज्ञापन में बताया कि किशोरी के साथ आरोपी नफीस खान यौन शोषण कर रहा था। उत्पीड़न के साथ शादी व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस से मांग किया गया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नए सिरे से विवेचना करे। इस मामले की सूचना पहले रुधौली पुलिस को दिया गया था किन्तु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता नहीं लिया। इसके चलते 14 दिसम्बर को उत्पीड़न से तंग आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली।
विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यदि रुधौली पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के विरूद्ध समय से कार्रवाई की होती तो किशोरी की जान बचाई जा सकती थी। व्यवस्था से हारकर किशोरी ने आत्महत्या कर लिया। अब रुधौली पुलिस मामले के लीपापोती करने में जुटी है। प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि किशोरी के आत्महत्या मामले की नये सिरे से जांच कर नफीस खान उर्फ बाबू खान और अन्य जिम्मेदारों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई हो। ज्ञापन देने वालों में पीड़ित परिवार के साथ विहिम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।