बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर पसरा कीचड़
Basti News - बस्ती शहर में सोमवार को तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन सड़कों पर कीचड़ और जलभराव ने समस्याएँ खड़ी कर दीं। बारिश के बाद यातायात में रुकावट आई और प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने...

बस्ती, निज संवाददाता। शहर में सोमवार दोपहर के बाद तेज बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी, लेकिन सड़कों पर कीचड़ और जलभराव ने मुसीबत खड़ी कर दी। दिन में तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल किया, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए और बिजली की कड़क के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम को सुहाना तो किया, मगर टूटी सड़कों पर कीचड़ और जलभराव ने राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए परेशानियों को बढ़ा दिया। शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे स्टेशन रोड, दक्षिण दरवाजा, पशु अस्पताल, रहमतगंज, तुरकहिया, ओरीजोत और रेलवे क्रॉसिंग की सड़कों पर कीचड़ पसर गया।
जलभराव के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों में सड़कों की स्थिति बदतर हो जाती है। कीचड़ और गड्ढों के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे स्कूली बच्चे और दैनिक यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि बारिश के बाद ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। प्रशासन ने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। बारिश ने मौसम को तो सुहाना किया, लेकिन सड़कों की बदहाली ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। --- बारिश थमते ही लगा जाम सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश के थमते ही दुकानों, कार्यालयों और आसपास के भवनों में शरण लिए लोग घर पहुंचने की जल्दबाजी में सड़कों पर उतर आए, जिससे शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया। गांधीनगर, नेहरू तिराहा, बस स्टेशन और जिला अस्पताल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन ठप हो गया। जिला अस्पताल चौराहा भी जाम की चपेट में रहा। बारिश बंद होते ही ट्रैफिक पुलिस को जाम पर नियंत्रण पाने में घंटों जूझना पड़ा। लेकिन वाहनों की भीड़ और अव्यवस्था के आगे उनकी कोशिशें नाकाफी रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




