स्वास्थ्य मेले में सर्दी-जुकाम व कोल्ड डायरिया के पहुंचे मरीज
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। जनपद में रविवार को नगरीय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 39 पीएचसी

बस्ती, निज संवाददाता। जनपद में रविवार को नगरीय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 39 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। आयोजित मेले में एलोपैथ चिकित्सक कम दिखे। संसाधन और दवा के अभाव में अधिकतर पीएचसी का मेला खानापूर्ति में बीत गया। वहीं जो मरीज आए, उनमें सर्दी-जुकाम और बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित दिखे।
सुदूर ग्रामीणों को बेहतर इलाज मिले इस उद्देश्य के साथ हर रविवार को ओपीडी सुविधा जैसे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन, अधिकतर पीएचसी पर पहुंचे ग्रामीण मरीजों को निराशा मिल रही। एलोपैथ के डॉक्टर नहीं दिखे तो आयुष डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने मेला संभाला। मरीजों ने बताया कि मेला में सिर्फ दवा देकर भेज दिया जाता है। बताया गया कि ठंड बढ़ने के कारण सबसे ज्यादा जोड़ों व हड्डी दर्द के मरीज पहुंचे। इसमें अस्थमा व निमोनिया से पीड़ित मरीज भी ज्यादा रहे। गंभीर रोगियों को चिकित्सकों ने हॉयर सेंटर रेफर किया।
नगरीय पीएचसी नरहरिया में 57 मरीज आए। डॉ. आरपी सिंह ने जांच की। पीएचसी बरदहिया में 63 मरीज आए। सर्दी-जुकाम के अधिक रोगी थे। फंगल के केस भी आए। डॉ. इंद्रावती ने जांच की। गौर संवाद के अनुसार पीएचसी न्यू हलवा बाजार में डॉ. प्रवीन पटेल ने 32 मरीजों का उपचार किया। फार्मासिस्ट रामतौल जायसवाल, संविदा फार्मासिस्ट बीआर प्रजापति ने दवाएं दी। एलटी विनय कुमार शुक्ल, वार्ड ब्वॉय रवीश मणि त्रिपाठी, एएनएम मंजू देवी ने सहयोग किया। पीएचसी बेलघाट में चिकित्सक नहीं थे तो फार्मासिस्ट राजेश कुमार सिंह 29 मरीज को दवा दिया। एलटी जयब्रत श्रीवास्तव, वार्ड ब्वॉय गुरदयाल ने सहयोग किया।
मुसहा पीएचसी पर एलोपैथ डॉक्टर नहीं थे तो आयुष के डॉक्टर नफीस खान ने 42 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया। फार्मासिस्ट राम सुरेश वर्मा ने दवा दिया। एलए मनोज कुमार चौधरी, एएनएम संगीता ने सहयोग किया। गनेशपुर संवाद के अनुसार पीएचसी हरदी बाबू में 67 रोगी आये। आयुष चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने जांच कर दवाएं दी। टिनिच संवाद के अनुसार पीएचसी टिनिच में 25 मरीज आये। डॉ. रमजान ने जांच कर दवाएं दी। फार्मासिस्ट रामनयन मौजूद रहे।
इंदौली, बेलभरिया में लगा स्वास्थ्य मेला:
हर्रैया। पीएचसी इंदौली में आयोजित स्वास्थ्य मेला में 35 रोगियों का उपचार डॉ. उमेश चतुर्वेदी ने किया। फार्मासिस्ट अनिल वर्मा ने दवाएं दी। पीएचसी बेलभरिया रामगुलाम में 29 मरीज आए, जिसमें 21 एलोपैथ और आठ मरीज होम्योपैथ के थे। होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. धर्मेद्र शर्मा और डॉ. आनंद भारती ने जांच कर दवाएं दी। फार्मासिस्ट सूर्य प्रकाश तिवारी व विवेकानन्द चौधरी ने सहयोग किया। पीएचसी छावनी में आयोजित मेले में डॉ. दीपक शर्मा ने मरीजों की जांच कर दवाएं दी। वॉयरल इंफेक्शन के रोगी अधिक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।