ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीजिले का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ

जिले का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ

बस्ती। निज संवाददाता जिले का नाम वशिष्ठनगर करने की मांग को लेकर गायत्री...

जिले का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 13 Nov 2023 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता
जिले का नाम वशिष्ठनगर करने की मांग को लेकर गायत्री शक्तिपीठ परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा एवं गायत्री मन्दिर परिवार की ओर से हुआ।

पूर्वांचल राज हिंदू महासभा के संयोजक अभयदेव शुक्ल ने कहा कहां की सदियों से गुरु वशिष्ठ की धरती रही है। गुरु वशिष्ठ की धरती को वशिष्ठ नगर बनाए जाने की जरूरत है। जिले से बाहर जाने पर बस्ती को अयोध्या या गोरखपुर के बगल का जिला बताया जाना बेहद कष्टप्रद लगता है। बस्ती से कटकर अलग हुई धरती सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर कहलाती है। इसी प्रकार बस्ती की भी पहचान होनी चाहिए। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक जगदंबिका प्रसाद पांडेय ने बस्ती को वशिष्ठ नगर करन की मांग की। मनमोहन श्रीवास्तव काजू, संध्या दीक्षित, डीसी दूबे, संतोष शुक्ल, राजेश मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, अशोक त्रिपाठी, गायत्री प्रसाद शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े