ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्ती284 करोड़ का गोलमाल करने वाली कंपनी के दो अफसरों पर गैंगस्टर

284 करोड़ का गोलमाल करने वाली कंपनी के दो अफसरों पर गैंगस्टर

बस्ती। निज संवाददाता रकम दोगुना करने और सस्ते दर पर फ्लैट व जमीन दिलाने का

284 करोड़ का गोलमाल करने वाली कंपनी के दो अफसरों पर गैंगस्टर
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSun, 17 Jan 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

रकम दोगुना करने और सस्ते दर पर फ्लैट व जमीन दिलाने का झांसा देकर करीब 284 करोड़ का फ्रॉड करने वाली फर्जी चिटफंड कंपनी के दो निदेशकों को कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद किया है। कोतवाल रामपाल यादव के अनुसार इस गैंग ने किम इंफ्रास्ट्रक्चर, नेक्टर कॉमर्शियल, किम फ्यूचर विजन और हेल्प फाइनेंस के नाम से चार कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। पुलिस के अनुसार 1999 से जिले में सक्रिय इस गैंग ने यहां के लोगों के करीब चार करोड़ 60 लाख रुपये ठगे हैं।

पुलिस कार्यालय के अनुसार गैंग का सरगना रविन्द्र सिंह सिद्धू निवासी पार्क एवेन्यू रेयान स्कूल के सामने दुबर्जी चौक थाना सुल्तानविण्ड जनपद अमृतसर (पंजाब) और मनोज अधिकारी निवासी संतगढ़ निकट कन्धारी चौक थाना तिलकनगर, नई दिल्ली पर 3(1) यूपी गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। सरगना रवींद्र सिंह सिद्धू पहले ही पकड़ा जा चुका था। वह इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं मनोज अधिकारी को कोतवाली पुलिस ने 15 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दिसंबर 2019 में जिले की कोतवाली में हेल्प फाइनेंस कंपनी के नाम से 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज था। इसकी जांच में जुटी पुलिस ने मनोज अधिकारी को गिरफ्तार कर इस गैंग के गोलमाल से जुड़े अहम दस्तावेज हासिल किए थे।

कई राज्यों में खरीदी गई संपत्ति का हुआ है खुलासा

फर्जी चिटफंड कंपनी के जरिए देश के कई राज्यों में खरीदी गई संपत्तियों का ब्यौरा के पुलिस के हाथ लगा है। इसके अनुसार पंजाब के पठानकोट बस स्टैंड के पीछे दो करोड़ की जमीन, होशियारपुर में पचास लाख का फ्लैट, राजेंद्र पैलेस नई दिल्ली में दो करोड़ का मकान, मानवाला अमृतसर में 46 एकड़ काप्लाट करीब 200 करोड़ रुपये का, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में 13 करोड़ का पेंट हाउस, फतेहपुर जिले के खागा तहसील के मंझनपुर में 70 लाख का फ्लैट, आगरा जनपद के कार्यालय भवन में 90 लाख रुपये का फ्लैट, ग्वालियर में 30 करोड़ की जमीन, कोटा में 35 लाख की जमीन, बूंदी (राजस्थान) में 22 लाख की जमीन, गुजरात के अहमदाबाद में सवा करोड़ का ऑफिस, पंजाब के अमृतसर में छह करोड़ का चार मंजिला मकान, जनकपुरी विकास टावर दिल्ली में 56 लाख की संपत्ति, न्यू अमृतसर पंजाब में 70 लाख का कार्यालय भवन, बिहार के lhवान टोल प्लाजा में करीब डेढ़ करोड़ की तीन बीघा जमीन का पता चला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें