Gang Violence Youth Attacked by Group of Bikers Over Social Media Comments छावनी में ट्रिपल जीरो वन गैंग का कहर, युवक को पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsGang Violence Youth Attacked by Group of Bikers Over Social Media Comments

छावनी में ट्रिपल जीरो वन गैंग का कहर, युवक को पीटा

Basti News - बस्ती में छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत अंडरपास पर एक लड़के गोलू सिंह की एक दर्जन बाइक सवार युवकों ने पिटाई की। यह हमला सोशल मीडिया पर जाति विशेष पर कमेंट के बाद हुआ। गोलू ने पुलिस को शिकायत दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 11 March 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
छावनी में ट्रिपल जीरो वन गैंग का कहर, युवक को पीटा

बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत अंडरपास के पास रात आठ बजे बाइक सवार एक दर्जन युवकों ने एक लड़के की पिटाई करके भाग गए। घायल गोलू सिंह निवासी कौलपुर ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विक्रमजोत के मांझा क्षेत्र में रहने वाले मनबढ़ युवकों का एक सोशल मिडिया ग्रुप है। इस ग्रुप का नाम ट्रिपल जीरो वन गैंग सक्रिय है। इस ग्रुप पर जाति विशेष पर कमेंट किया गया था। यह ग्रुप के युवकों को नागवार लगा। इसके बाद उसे फोन पर जानलेवा धमकी मिलने लगी। आरोप है कि रात इसी गैंग में शामिल एक दर्जन बाइक सवार मनबढ़ युवकों ने विक्रमजोत अंडरपास के पास घेरकर मारापीटा। युवक ने पुलिस चौकी में भागकर जान बचाई। जानकारी पर देर रात तक चौकी की पुलिस आरोपियों की घेराबंदी की मगर पुलिस खाली हाथ रही। शिकायतकर्ता गोलू सिंह ने बताया कि इस गैंग में शामिल युवक सोशल मिडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर के समाज में दहशत पैदा कर रहे हैं। वे कई बार लोगों से मारपीट कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।