बस्ती में फर्जी आईडी पर बाइक फाइनेंस कराकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
फर्जी कागजात तैयार कर दोपहिया वाहनों का फाइनेंस कराने और फिर उसे बेचने वाले रैकेट का वाल्टरगंज पुलिस व एसओजी की टीम ने खुलासा किया गया है। गिरफ्त में आए दोनों शातिरों की निशानदेही पर 16 बाइक व 1.35...
फर्जी कागजात तैयार कर दोपहिया वाहनों का फाइनेंस कराने और फिर उसे बेचने वाले रैकेट का वाल्टरगंज पुलिस व एसओजी की टीम ने खुलासा किया गया है। गिरफ्त में आए दोनों शातिरों की निशानदेही पर 16 बाइक व 1.35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। एएसपी पंकज ने सोमवार को वाल्टरगंज थाने पर पहुंचकर धरपकड़ का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि वाल्टरगंज थाने के पिपरा जप्ती का रहने वाला रोहित कुमार गुप्ता उर्फ बबलू और उन्नाव जिले के थाना बांगरमऊ क्षेत्र के पुरवा निवासी सुमित्रा पवन सेन एक कंपनी के लिए फाइनेंस का काम करते थे। इसी का फायदा उठाकर दोनों ने कई लोगों की फर्जी आईडी पर बाइक फाइनेंस कराकर दूसरों को बेच डाली।
पुलिस के अनुसार दोनों ने बताया कि फाइनेंस का काम करते वक्त कम्प्यूटर सिस्टम से दूसरे लोगों की आईडी निकालकर उसी पर बाइक फाइनेंस कराकर बेच देते थे। एक-दो महीने पुरानी गाड़ी बताकर गाड़ी को 40 से 50 हजार रुपये बेचने के बाद एनओसी बनाकर नाम ट्रांसफर कराने की बात कहते।
इसकी भनक पुलिस को लगने के बाद दोनों भागने की फिराक में थे। इधर धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद बाइक खरीदने वालों ने डरवश इनको गाड़ियां वापस कर दी थीं। एसओजी प्रभारी अवधेश राज सिंह व थानाध्यक्ष विकास यादव की टीम ने बड़ी बक्सई पुलिया के पास से दोनों को दबोच लिया।
